पाठ 1 मातृभूमि

 

1. भारत माँ के प्रकृति-सौंदर्य का वर्णन कीजिए ।
उत्तर :
कवि वर्मा जी ने मातृभूमि कविता में प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन करते है की - भारत माँ के यहाँ हरे-भरे खेत, फल-फूलों से युत वन-उपवन तथा खनिजों का व्यापक धन है। इस प्रकार प्राकृतिक सौंदर्य ने सबको मोह लिया है ।

2. मातृभूमि का स्वरूप कैसे सुशोभित है ?
उत्तर : मातृभूमि अमरों की जननी है। उसके ह्रदय में गांधी, बुद्ध और राम समायित हैं। माँ के एक हाथ में न्याय पताका तथा दूसरे हाथ में ज्ञान दीप है। इस प्रकार मातृभूमि का स्वरूप सुशोभित है ।

3. कवि भारत माता को अमरों की जननी " क्यों कहते है ? Sept 2020                   

उत्तर : भारत माता गांधी, बुद्ध और राम जैसे अमर व्यक्तियों को जन्म दिया है।

 इसलिए कवि भारत माता को " अमरों की जननी " कहते है।

 

Comments